लाइव सिटीज, पटना: सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं। विधानसभा पहुंचने के बात सीएम नीतीश ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
प्रश्नकाल की शुरूआत होते ही विपक्षी सदस्य एक बार फिर से शोरगुल करने लगे. स्पीकर नंदकिशोर यादव ने विपक्षी सदस्यों को शांत कराने की कोशिश की. इसके बाद प्रश्नकाल की शुरूआत हुई. स्पीकर ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद विधायक अपनी बात रखेंगे, आपकी बात सुनी जायेगी.
बता दें, शुक्रवार को भी दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी माफी मांगने की मांग पर राजद-कांग्रेस-वामदल के विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया था. लिहाजा सदन की कार्यवाही को स्थगित करनी पड़ी थी.
दरअसल, 20 मार्च को राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अजीब तरह की हरकत करने का वीडियो सामने आया था. इसके बाद विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है.