लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में हैं और वे लगातार निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में CM नीतीश ने आज पटना-गया-डोभी मार्ग का निरीक्षण किया है औप अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए है।
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री अशोक चौधरी भी थे। निर्माणाधीन पटना-गया-डोभी मार्ग का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक समीक्षा बैठक की और इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
इधर एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गुलाम कादिरी ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने पटना-गया-डोभी फॉरलेन का निरीक्षण किया. इस दौरान कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक रेलवे ओवर ब्रिज का एक लेन चालू करा दिया जाएगा, जबकि पूरा फोरलेन दिसंबर के अंत तक सुचारु रूप से चालू करा दिया जाएगा. फोरलेन के चालू होने से पटना गया एवं डोभी की दूरी मात्र दो घंटे में तय कर ली जाएगी.