लाइव सिटीज, पटना: आज 15 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडा फहराया. तिरंगे को सलामी भी दी. भव्य तरीके से आयोजित राजकीय समारोह में सीएम नीतीश ने अपना भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. राजकीय समारोह में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
अपने भाषण के दौरान सीएम नीतीश ने सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. यह भी कहा कि बिहार के लोगों ने राष्ट्र के निर्माण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसके बाद बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया. अपराध में कमी होने, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार की बात उन्होंने कही. बिहार में विधि व्यवस्था को लेकर बोले, राज्य में 2005 में सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था ठीक किया. 2005 के बाद से हत्या, लूट और अपहरण के मामले कम हुए हैं. लोग देर रात में भी बिना डर भय के आ-जा रहे हैं.
इसके बाद सीएम नीतीश शिक्षकों की बहाली का जिक्र किए. सीएम नीतीश बोले कि शिक्षा में सुधार हुआ है. पहले बहुत कम स्कूल था. जिसके कारण कई स्कूलों में नियोजित शिक्षकों की पहले बहाली की. शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए साइकिल और पोशाक योजना लाई गई. इसके साथ ही छात्राओं को 12वीं पास होने पर 25 हजार और ग्रेजुएट होने पर 50 हजार रुपये दिए जाते हैं. इसके साथ ही बीपीएससी के माध्यम से शिक्षकों की बहाली को लेकर सीएम नीतीश ने विस्तार रूप से जिक्र किया.