HomeBiharCM नीतीश कुमार ने महिला को दिया बड़ा तोहफा, 80 पिंक बसों...

CM नीतीश कुमार ने महिला को दिया बड़ा तोहफा, 80 पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

लाइव सिटीज, पटना: चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को दूसरे चरण में 80 पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये बसें खासतौर पर महिलाओं के लिए हैं और आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, जिनमें सीसीटीवी, जीपीएस, पैनिक बटन, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन शामिल हैं. नई बसों के साथ बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सभी बसों में ई-टिकटिंग की सुविधा भी शुरू हुई है.

नई बसों के आगमन से महिलाओं की आवाजाही और भी सहज, सुरक्षित और सुविधाजनक हो गई है, जिससे बिहार में महिला सशक्तिकरण को और मजबूती मिलेगी.इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की सभी 1065 बसों में ई-टिकटिंग की सुविधा की भी शुरुआत की.

नीतीश सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में चार प्रमुख शहर पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और भागलपुर में महिलाओं के लिए विशेष ‘पिंक बस सेवा’ शुरू करने की घोषणा की थी. योजना के पहले चरण में मई 2025 में 20 सीएनजी पिंक बसों की शुरुआत की गई थी, जिनमें से आठ बसें पटना में संचालित की जा रही हैं. अब दूसरे चरण में 80 नई बसें जुड़ने से महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन और भी सुलभ हो गया है.


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments