लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में नवादा जिले को विकास की कई योजनाओं की सौगात दी. सीएम नीतीश ने 211.96 करोड़ की कुल 202 योजनाओं में 138.06 करोड़ रुपये की 142 योजनाओं का उद्घाटन और 73,89 करोड़ रुपये की 60 योजनाओं का शिलान्यास किया. अपनी यात्रा के क्रम में सीएम नीतीश ने जिले में कई विकास योजनाओं का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये.
मुख्यमंत्री ने नवादा में मेडिकल कॉलेज और बाइपास का भी ऐलान किया. सीएम ने इस दौरान कहा कि नवादा जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा. बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा.
बता दें कि प्रगति यात्रा के क्रम में सीएम नीतीश नवादा जिले के रजौली प्रखंड के करीगांव में पहुंचे थे जहां विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. यहां विभिन्न स्टालों का अवलोकन, प्रस्तावित डिग्री कॉलेज स्थल का निरीक्षण, विभिन्न विकास योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किया.
वहीं, गोविंदपुर प्रखंड की सरकंडा पंचायत के महावरा में सकरी नदी पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.