लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने को ईद-उल-अजहा यानी (बकरीद) के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं हैं. सीएम ने अपने संदेश में कहा है कि ईद-उल-अजहा का त्योहार असीम आस्था का त्योहार है. इसे भाईचारे के साथ मनाईये.
सीएम नीतीश कुमार ने अपने संदेश में कहा कि खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिए तैयार रहना ही इस त्योहार का आदर्श है. मुख्यमंत्री ने इस त्योहार को आपसी भाईचारा एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने से आनंद और बढ़ जाता है.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से लेकर केंद्र में सरकार के गठन तक सीएम नीतीश कुमार काफी एक्टिव रहे. पिछले शुक्रवार को ही उन्होंने कैबिनेट की बैठक की, लेकिन अचानक शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद सीएम को पटना के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उनको हाथ में दर्द की शिकायत थी, इसलिए उनकी ऑर्थोपेडिक विभाग में जांच कराई गई. हालांकि अब उनकी हालत में कुछ सुधार है.