लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस साल दिवाली को अपने मुख्यमंत्री आवास में सादगी और परंपरागत ढंग से मनाया. उन्होंने खुद अपने हाथों से दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव की शुरुआत की.
इस मौके पर उनके बेटे निशांत कुमार भी उनके साथ मौजूद थे. मुख्यमंत्री आवास की सजावट बेहद साधारण होने के बाद भी आकर्षक थी, जहां दीपों की जगमगाहट से पूरा परिसर भक्ति और शांति के रंग में रंगा नजर आ रहा था. यह आयोजन न परंपराओं और सीएम को दिखा रहा था.
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर भी दिवाली की शुभकामनाएं साझा की. उनके पोस्ट में लिखा गया, “प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. इसे पारस्परिक सौहार्द्र, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं.” इस संदेश के साथ उनकी सादगीपूर्ण उत्सव की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए