HomeBiharसीएम नीतीश ने क्रूज से किया छठ घाटों का निरीक्षण, कहा- 'व्रतियों...

सीएम नीतीश ने क्रूज से किया छठ घाटों का निरीक्षण, कहा- ‘व्रतियों को न हो कोई परेशानी’

लाइव सिटीज, पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सीएम नीतीश ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री नीतीश के साथ कई मंत्री मौजूद थे. सीएम ने दानापुर नासरीगंज घाट से लेकर पटना गाय घाट तक जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

सीएम नीतीश ने बहुत ही बारीकी से छठ की तैयारी का जायजा लिया. बीच-बीच में अफसरों को निर्देश भी देते रहे. बता दें कि राजधानी पटना के दानापुर में शनिवार को छठ महापर्व को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सड़क मार्ग से अपने लाव लश्कर के साथ दानापुर स्थित नासरीगंज घाट पहुंचे थे. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

सीएम नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव व ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव वहां से जहाज पर सवार होकर मौजूद लोगों का अभिनंदन किया. जिसके बाद वहां से अन्य घाटों का निरीक्षण करते हुए गायघाट पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी ना हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें.

छठ व्रतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी छठ घाटों का निर्माण करें. गंगा नदी के जलस्तर एवं प्रवाह को देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रखें. छठ घाटों के पास सुरक्षा की दृष्टिकोण से मजबूत बैरिकेडिंग कराएं. पहुंच पथ एवं गंगा नदी के किनारे सड़कों के पास भी छठ व्रतियों के सुचारू आवागमन के लिए बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया. उन्होंने यह कहा कि व्रतियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनको हर प्रकार की सहूलियत मिले. इस दौरान बिहार सरकार के कई आला अधिकारी साथ में मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments