HomeBiharCM नीतीश ने कैमूर जिले को दी 345 करोड़ रुपये की...

CM नीतीश ने कैमूर जिले को दी 345 करोड़ रुपये की सौगात, 169 कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

लाइव सिटीज कैमूर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा आज कैमूर पहुंचे. यहां उन्होंने नवनिर्मित बाजार समिति, मोहनिया परिसर से 345.50 करोड़ रुपये की कुल 169 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसमें 233.29 करोड़ रुपये की 79 योजनाओं का शिलान्यास और 112.20 करोड़ रुपये की 90 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण कर पुस्तकालय, राजस्व कर्मचारी कक्ष, मुखिया कक्ष, उपमुखिया कक्ष, सचिव कक्ष, पंचायत स्तरीय एवं अन्य कर्मी कक्ष का जायजा लिया.

ग्राम पंचायत भरखर के मुखिया द्वारिका सिंह ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने पंचायत सरकार भवन के सामने मनरेगा द्वारा सौंदर्यीकृत तालाब, ग्राम पंचायत भरखर में 9.50 लाख रुपये की लागत से पांडे पोखर के शिलापट्ट का अनावरण किया.

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सौंदर्यीकृत तालाब का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तालाब के किनारे सीढ़ीघाटों का निर्माण कराने का निर्देश दिया ताकि छठ पर्व के दौरान व्रतियों को सहूलियत हो. मुख्यमंत्री ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, भरखर का निरीक्षण कर क्लासरूम, स्पेस-कम- साइंस एन्ड रोबोटिक लैब का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान सतत् जीविकोपार्जन योजना से 3525 लाभान्वित परिवारों को प्रदत्त जीविकोपार्जन निवेश निधि के तहत 7 करोड़ 86 लाख 49 हजार 984 रुपये का सांकेतिक चेक, 11596 स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण 216 करोड़ 82 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, 1023 ग्राम संगठनों को सामुदायिक निवेश निधि का हस्तानातंरण के तहत 19 करोड़ 76 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया. वहीं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम सर्टिफिकेट, मनरेगा द्वारा निर्मित नवजीविका ग्राम संगठन भवन की चाबी तथा मनरेगा द्वारा निर्मित 4 आंगनबाड़ी केंद्र की चाबी प्रदान किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में आप सभी जीविका दीदियां काफी अच्छा काम कर रही हैं. जब हम केंद्र में मंत्री थे तो कई जगहों पर जाकर स्वयं सहायता समूह के कार्यों को देखा था. बिहार में स्वयं सहायता समूहों की संख्या बहुत कम थी. हम बिहार में जहां कहीं भी जाते हैं जीविका दीदियों से जरूर मिलते हैं. आपलोगों को हर प्रकार से सरकर मदद पहुंचा रही है. जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका दीदियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें.

मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित सोन-कोहिरा नदी लिंक योजना का करकटगढ़ ईको पर्यटन क्षेत्र से स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सोन नदी कोहिरा लिंक परियोजना के विकसित हो जाने से चैनपुर, चांद एवं भगवानपुर प्रखण्ड में 10000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विकास हो सकेगा और किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी मिल सकेगा। साथ ही इससे लगभग 450000 की आबादी लाभान्वित होगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments