HomeBiharसदन में बीजेपी विधायक को CM नीतीश ने लगाई जमकर क्लास, कहा-खाली...

सदन में बीजेपी विधायक को CM नीतीश ने लगाई जमकर क्लास, कहा-खाली फालतू बोलते रहते हो, पहले कहां थे..

लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. आज फिर सदन की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने हंगामा मचाया. इस बीच आज सदन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में दिखे. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान बीच में टोकने पर भाजपा विधायक को जमकर फटकार लगाई. बीजेपी विधायक की क्लास लगाते हुए सीएम ने कहा कि खाली फालतू बोलते रहते हो.

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में बिहार में बिजली बिल में हुई बढ़ोतरी को लेकर अपनी बात रख रहे थे. इसी दौरान बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल बीच में उठ खड़े हुए और टोका- टाकी करने लगे. तभी नीतीश कुमार उनपर भड़क गए और कहने लगे कि अरे यार पहले सुनो तो सही. जब देखो तब तुम फालतू बोलते रहता है. पहले कहां थे फिर बीच में कहां गए अब कहां हो हमको नहीं मालूम है. ऐसे ही बोलते रहते हैं चुप रहिए.

हालांकि इस दौरान भाजपा की तरफ से भी यह कहा गया कि आपकी तरह ही हैं, सीखें आप से ही है. तभी सीएम ने कहा शांत रहिए ओर बतबा सुनिए अधिक उताबला नय होइए. तभी विवाद अधिक बढ़ता देख खुद स्पीकर को इस ममाले सामने आना पड़ा और उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री बोल रहे हो और गंभीर बात बता रहे हैं तो सभी को सुनना चाहिए. जिसके बाद मामला शांत हुआ और फिर मुख्यमंत्री ने अपनी बात को रखना शुरू किया.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के हंगामे के बीच यह ऐलान कर रहे थे कि हम बिजली की दर नहीं बढ़ने देंगे. इसको लेकर सरकार 13 हजार 114 करोड़ की सब्सिडी देगी. सरकार को अतिरिक्त भार वहन करना होगा तो करेगा लेकिन बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. दरअसल बीते दिनों सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. जिसको लेकर विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments