लाइव सिटीज, पटना: पटना के बापू सभागार में आयोजित पुलिस कर्मियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक अजीबो-गरीब व्यवहार एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इस बार उन्होंने कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी का हाथ पकड़कर जबरन साइड कर दिया, जिससे मंच पर मौजूद मंत्री और अधिकारी हैरान रह गए.
मंच पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे थे, तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके पास पहुंचे और उनसे कहा कि वह साइड हो जाएं. पहले तो विजय चौधरी थोड़ी देर तक खड़े रहे, लेकिन सीएम ने जब उनका हाथ पकड़कर जबरन एक ओर किया, तो वे असहज हो गए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव को आगे बुलाया और उन्हें नियुक्ति पत्र दिलवाया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी अपने अजीब व्यवहार और हावभाव को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. कभी वे किसी मंत्री का माथा किसी और के माथे से सटाते नजर आते हैं, तो कभी अधिकारियों के पैर छूने की कोशिश करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ पकड़ने वाला वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.
इस पूरे घटनाक्रम के बीच कार्यक्रम की असल अहमियत यह रही कि बिहार सरकार ने 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों और अधिकारियों ने मंच से यह पत्र वितरित किए. यह बहाली अगस्त 2024 में हुई लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के बाद की गई है.