लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मॉनसून की सक्रियता अब काफी कम हो गई है, लेकिन दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की विदाई अभी नहीं हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मॉनसून अक्टूबर के पहले सप्ताह के बाद ही बिहार से लौटेगा. इसी बीच विभाग ने चेतावनी दी है कि 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक राज्य में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 30 सितंबर को उत्तरी अंडमान सागर में एक ऊपरी वायु चक्रवातीय परिसंचरण बनने की संभावना है. इसके असर से 1 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी के उत्तर और मध्य भाग में निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है. इस कारण बिहार में पूर्वी हवाओं की सक्रियता बढ़ेगी, आद्रता में वृद्धि होगी और मॉनसून दोबारा सक्रिय हो सकता है.
दक्षिण बिहार के पटना समेत ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और उमस भरी गर्मी बनी रहेगी. उत्तर बिहार के भी अधिकतर जिलों में बादल साफ रहेंगे, केवल कुछ पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इनमें बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, सारण, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं.