लाइव सिटीज, पटना: पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में दहाड़े अपराधियों ने फायरिंग कर दी. राम लखन पथ में कई राउंड फायरिंग के बाद अपराधी एक घर में घुस गए. पुलिस ने पूरे घर को इलाके को घेर लिया है और अपराधी को सरेंडर के लिए कहा गया. वहीं इस पर अब पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है.
तेजस्वी यादव ने कहा, “राज्य में अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. हम कई बार कह चुके हैं कि बिहार में एक भी दिन ऐसा नहीं है जब दो सौ से ज़्यादा राउंड गोलियां न चलती हों. ऐसा हर दिन होता है. पटना में हर जगह अपहरण हो रहा है. आप इसे कई जगहों पर देख सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा, “पुलिस हिरासत में लोगों को प्रताड़ित किया जाता है. वे हिरासत में मर जाते हैं और कोई जवाब नहीं देता. मुख्यमंत्री को इससे कोई लेना-देना नहीं है. अगर वे अपने अधिकारियों के कहे अनुसार चलें.”
वहीं इस एनकाउंटर को लेकर पटना एसएसपी ने कहा फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पहुंचे हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही है. अपराधी कितने की संख्या में हैं ये अभी पता नही है. पूरी कार्रवाई के बाद जानकारी साझा की जाएगी.