HomeBiharपटना में किसानों और पुलिस के बीच झड़प, सीएम आवास जाने से...

पटना में किसानों और पुलिस के बीच झड़प, सीएम आवास जाने से रोका, भारी बवाल

लाइव सिटीज, पटना: पटना में पुलिस ने सोमवार डाक बंगला चौराहे पर संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों को विरोध प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने से रोक दिया. इसके बाद पुलिस और किसानों के बीच भारी झड़प हुई है. ये किसान राज्य सरकार के खिलाफ डाक बंगले पर जमीन अधिग्रहण को लेकर हंगामा कर रहे हैं. 

दरअसल, जमीन अधिग्रहण को लेकर पटना में किसानों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. डाक बंगला चौराहे पुलिस बेकाबू भीड़ को रोकने की कोशिश करती रही, लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड्स को धक्का देते रहे. बक्सर सांसद और किसान नेता सुधाकर सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने प्रदर्शन किया.

इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. साथ ही, किसानों को रोकने के लिए वाटर कैनन भी मंगवाए गए. किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया और बुद्ध पार्क से पटना जंक्शन होते हुए मुख्यमंत्री आवास तक मार्च निकाला.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments