लाइव सिटीज, गया: बिहार विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद जीत की खुशी में चिराग पासवान का गाना बजाने पर मारपीट की घटना सामने आई है. गया के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार की घटना हुई है. इस घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है, कि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से राजद की 35 वर्षों बाद पहली बार हार हुई है. वहीं, जदयू की जीत के बाद बेलागंज विधानसभा के चंदौती थाना अंतर्गत डेगुना गांव में कुछ लोग जश्न मना रहे थे. एक परिवार के यहां जन्मदिन की पार्टी थी और जदयू का रिजल्ट आया था, तो उस दिन जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत का जश्न भी मनाया जा रहा था.
लोजपा (रामविलास) के समर्थकों के द्वारा चिराग पासवान से जुड़े गाने जदयू की जीत की खुशी में बजाए जा रहे थे. वहीं, यह हारे दल से जुड़े लोगों को रास नहीं आया और हमला कर दिया, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए है. चिराग पासवान का गाना बजाने पर रोड़ेबाजी और मारपीट की घटना के बाद तनाव है.