HomeBiharतेजस्वी यादव के उठाए सवाल पर चिराग पासवान की आई कड़ी प्रतिक्रिया,...

तेजस्वी यादव के उठाए सवाल पर चिराग पासवान की आई कड़ी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने पर जवाब दिया. उन्होंने शनिवार को कहा कि मैं सफाई कतई नहीं दूंगा कि उनके राज में क्या होता था. 90 का दशक इसीलिए जंगलराज के रूप में जाना जाता था. आप विपक्ष में हैं उसका धर्म निभाएं, लेकिन सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएं.

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब नौकरी देने का श्रेय लेना हो तो हर मंच से खड़े होकर आप बोलते हैं, लेकिन जब पुल गिरने की बात होती है तो चुप. उन्होंने कहा कि ऐसा तो नहीं कि सभी पुलों का निर्माण छह महीने के अंदर ही हुआ है? उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था हमलोगों के लिए चिंता का विषय है.

चिराग पासवान ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ‘अगस्त में सरकार गिरने’ के बयान पर जोरदार कटाक्ष करते हुए कहा कि ये यही कहते रहेंगे, इन्हें कार्यकर्ताओं को उलझाए रखना है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में तैयारी नहीं कर पाए, अब करने जा रहे हैं. कितनी सीटों पर चुनाव लड़े और कितनी सीटें जीते, यह सबको पता है. अभी अगस्त में सरकार गिराएंगे, फिर आगे यही बोलते-बोलते पांच साल निकाल देंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments