HomeBiharचिराग पासवान के जीजा ने दे दिया रोहिणी आचार्य को जवाब, जानें...

चिराग पासवान के जीजा ने दे दिया रोहिणी आचार्य को जवाब, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव के होली पर एक सिपाही को नचवाने का मामला अभी भी ठंडा नहीं हुआ है. एनडीए नेताओं के लगातार हमलावर होने के बाद उनकी बहन रोहणी आचार्य अब उनके बचाव में उतरीं और एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर सरकार से सवाल पूछ दिए. रोहणी ने जो वीडियो पोस्ट की थी वो एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान के होली का जश्न मनाते हुए था, जिसमें वो सुरक्षा गार्ड के साथ डांस कर रहे हैं. 

रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में सवाल खड़े करते हुए कहा कि खुद को मोदी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जम कर ठुमके लगा रहे सुरक्षाकर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या? उनके इस सवाल पर एलजेपीआर सांसद और चिराग पासवान के जीजा अरुण  भारती ने जवाब दिया है.

सांसद अरूण भारती ने कहा, “हम सब ने देखा कि कैसे राजद के नेता तेज प्रताप यादव ने पुलिस अधिकारी को जबरदस्ती नचवाया. वहीं दूसरी ओर, हमारे नेता आदरणीय @iChiragPaswanजी अपने सुरक्षा अधिकारियों के साथ होली का जश्न मना रहे थे। यहां तक कि प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodiजी ने भी कई बार कहा है कि हमें त्योहार उन जवानों के साथ मनाने चाहिए जो अपनी ड्यूटी की वजह से अपने परिवारों से दूर रहते हैं और हमारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments