HomeBiharवक्फ संशोधन बिल पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, मुसलमानों को दे...

वक्फ संशोधन बिल पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, मुसलमानों को दे दिया दो टूक जवाब

लाइव सिटीज, पटना: वक्फ संशोधन बिल पर लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष व हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान ने पार्टी का स्टैंड स्पष्ट कर दिया है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने वक्फ बिल को लेकर मचे घमासान पर मुसमानों को दो टूक में जवाब दे दिया है. चिराग पासवान ने कहा है कि वक्फ बिल पर हमलोगों का स्टैंड शुरू से स्पष्ट रहा है कि यह बिल कम से कम एक कमेटी में जाना चाहिए. मुझे इस बात की खुशी है कि जिस तरीके से जेपीसी में इसको भेजा गया. हमलोग चाहते थे कि कम से कम एक स्टेक होल्डर जो इससे जुड़ा हुआ है, उसको अपनी बातों को रखने का मौका मिलना चाहिए. जेपीसी में हर पार्टी का प्रतिनिधित्व होता है और हर पार्टी के सांसद कमेटी में मौजूद होते हैं. हमारी पार्टी के भी सांसद अरुण भारती उस कमेटी के सदस्य थे.

चिराग पासवान ने कहा कि जेपीसी कमेटी के समक्ष वक्फ से जुड़े हर एक स्टेक होल्डर ने अपनी बातों को रखा. मुसलमानों में भी कई ऐसे मुस्लिम हैं, जिन्होंने बिल से जुड़े सभी बिंदुओं पर अपना समर्थन देने का काम किया है. हमलोगों ने शुरू से स्पष्ट कर रखा था कि कमेटी की जो रिपोर्ट आएगी लोजपा(रामविलास) उसका समर्थन करेगी. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. पार्लियामेंट में इस बिल के ऊपर चर्चा होगी. लोकसभा में अगर पार्टी की तरफ से कुछ बातों को रखने की जरुरत होगी तो रखा जाएगा.

गृह मंत्री अमित के बिहार दौरे और मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए की बैठक पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए की एकजुटता के लिए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है. गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे से गठबंधन की मजबूती बढ़ेगी. हमारा गठबंधन हैंड्स एंड ग्लोव्स की तरह नहीं है. 2025 चुनाव के लिए रणनीति पर आज चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. वहां ना तो चेहरा फाइनल है और ना ही गठबंधन का कोई स्वरूप है. चिराग ने कहा कि एक तरफ बिखरा हुआ विपक्ष और वही एकजूट एनडीए 2025 में बड़ी जीत के लिए अग्रसर है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments