HomeBiharमहाकाल के दरबार में परिवार संग पहुंचे चिराग पासवान, जानिए महादेव से...

महाकाल के दरबार में परिवार संग पहुंचे चिराग पासवान, जानिए महादेव से क्या मांगा?

लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान अपने परिवार के साथ उज्जैन स्थित महाकाल के दरबार पहुंचे. उनके साथ उनकी मां और बहन एवं जीजा (जमुई से सांसद अरुण भारती) के साथ अन्य सदस्य मौजूद रहे. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में हुई ‘भस्म आरती’ में वे शामिल हुए. इस दौरान सांसद चिराग पासवान पीले रंग के धोती-कुर्ता में नजर आए. 

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान ने कहा, “श्री महाकाल ने इतना कुछ दिया एक ऐसे समय पर जब शायद मुझसे सब कुछ छिन गया था. बाबा का ही आशीर्वाद रहा कि आज मैं यहां तक पहुंचा हूं. आज मेरा पूरा परिवार, मेरी मां, मेरी बहन, मेरे जीजा जी, मेरे भांजे, मेरी भांजियां, मेरे तमाम साथी-सहयोगी, तमाम मेरे रिश्तेदार, आज सबके साथ महादेव का धन्यवाद करने आया हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “श्री महाकाल का आशीर्वाद लेने आया हूं और अपने लिए प्रण लेकर जा रहा हूं कि प्रधानमंत्री जी ने हमारे देश को विकसित देश बनाने का संकल्प दिया है जिसमें हम सभी प्रयासरत हैं. उनके इस संकल्प को हम पूरा कर सकें आज मैं यही कामना करके जा रहा हूं.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments