HomeBiharचिराग पासवान पहुंचे राजभवन, तेजस्वी यादव पर बाहर निकल खूब बोले

चिराग पासवान पहुंचे राजभवन, तेजस्वी यादव पर बाहर निकल खूब बोले

लाइव सिटीज, पटना: राजभवन पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि इंडिया गठबंधन को आज इन्हीं के घटक दलों ने स्वाहा कर दिया. मुझे नहीं लगता है कि बिहार में चुनाव आते-आते सभी विपक्षी दल एक साथ रह पाएंगे. उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा है कि इनको आदत हो गई है हर चुनाव में कुछ बोलने की, लेकिन नतीजा सबके सामने है.

चिराग पासवान ने कहा कि किसी महत्वाकांक्षी दलों का गठबंधन होता है तो कभी एक साथ नहीं रह सकते हैं. ऐसे कुनबे को हम लोग कई बार बनते और बिगड़ते देखे हैं. अभी जो हाल है तो क्या बिहार में आरजेडी, वामदल और कांग्रेस सभी मिलकर चुनाव लड़ पाएंगे? मुझे नहीं लगता है कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव आते-आते तक ये सभी विपक्षी दल एक साथ रह पाएंगे.

तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए पर लगातार बयानबाजी करने पर चिराग पासवान ने कहा कि उनकी बोलने की आदत हो गई है. लोकसभा चुनाव के वक्त क्या बोलते थे कि सूपड़ा साफ हो जाएगा. खाता नहीं खुल पाएगा. क्या हुआ? रिजल्ट सबके सामने है. बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हुआ. सब लोग जानते हैं क्या हुआ. हर चुनाव में यह लोग वही रटी-रटाई बात बोलते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments