HomeBiharबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच चिराग पासवान ने बड़ा बयान, महागठबंधन में...

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच चिराग पासवान ने बड़ा बयान, महागठबंधन में मच गया हड़कंप

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच केंद्रीय मंत्री और लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है, जिससे महागठबंधन में हड़कंप मच गया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कई विधायक एनडीए के संपर्क में हैं और वे एनडीए ज्वाइन करके बिहार का विकास करना चाहते हैं.

जब चिराग पासवान से पूछा कि क्या कांग्रेस के चार विधायक जेडीयू के संपर्क में हैं, तो उन्होंने किसी भी पार्टी का नाम लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि कौन किसके साथ जाने की सोच रख रहा है. लेकिन चिराग ने यह जरूर कहा कि विपक्ष के कई नेता एनडीए में शामिल होने के लिए तैयार हैं.

चिराग़ ने कहा कि 200 से ज्यादा सीटें जीतकर हमारी गठबंधन (NDA) बहुत मजबूत है.ऐसे में मैं जरूर मानता हूं कि कई ऐसे विधायक हैं, जिनको इस बात का एहसास है कि संभवत: वह एनडीए से जुड़कर ही अपनी सोच या बिहार के विकास को गति दे पाएंगे. ऐसे में गाहे-बगाहे कई विधायक हमलोगों के संपर्क में हैं.

चिराग पासवान ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सोच और नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज सभी पीएम मोदी की की सोच और नीतीश कुमार के नेतृत्व से जुड़ना चाहते हैं. मैं यह नहीं कहता कि कब कौन किसके साथ जुड़ रहा है. लेकिन विपक्ष जिस तरीके से पूरी तरह से धराशायी हो चुका है. मुझे नहीं लगता कि इस डूबती नाव में कोई अब रहना चाहेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments