HomeBiharPM मोदी को अपशब्द कहे जाने पर भड़के चिराग पासवान, जानें राहुल...

PM मोदी को अपशब्द कहे जाने पर भड़के चिराग पासवान, जानें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बिहार के दरभंगा में मंच से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. यह मंच राहुल गांधी के स्वागत के लिए था. कार्यकर्ता इतने उत्साहित थे कि अपने नेता के समर्थन में पीएम मोदी को गाली दी. इस पर अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है.

चिराग पासवान ने कहा कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन अभद्रता और अशोभनीय भाषा की कोई जगह नहीं. चिराग पासवान का बयान उनके एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है. इसमें लिखा गया है, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जिस प्रकार की गंदी और घटिया भाषा का प्रयोग किया गया, वह केवल निंदनीय ही नहीं, बल्कि शर्मनाक भी है. बिहार की जनता इन अपमानजनक शब्दों को कभी माफ नहीं करेगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैंने हमेशा कहा कि राजनीति में भाषा की मर्यादा का पालन करना होगा. आप तीखा से तीखा वार आप मर्यादित शब्दों में कर सकते हैं, लेकिन इस तरीके से गाली-गलौज करना वो भी प्रधानमंत्री के खिलाफ तो ये कोई स्वीकार नहीं कर सकता है. वो हमारे देश के पीएम हैं इसे बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जा सकता है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments