HomeBiharकश्मीर में हुए आतंकी हमले पर चिराग पासवान ने जाहिर की चिंता,...

कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर चिराग पासवान ने जाहिर की चिंता, कहा- नई सरकार के गठन के बाद ऐसी घटना चिंताजनक है

लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कश्मीर में नई सरकार बनने के बाद इस तरह के आतंकी हमले बढ़ गए हैं. बिहार के मजदूरों की भी मौत हुई है, यह घटना काफी दुखद है.

चिराग पासवान ने कहा कि इस घटना को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से कार्रवाई कर रही है, लेकिन नई सरकार जो जम्मू कश्मीर में बनी है, उन्हें भी इस बढ़ते हुए घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई करनी होगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले जब केंद्र का शासन जम्मू कश्मीर में हुआ करता था, इस तरह की घटनाओं में काफी कमी आई थी.

चिराग पासवान ने कहा कि नई सरकार बनने के बाद इस तरह की घटनाएं जो बढ़ रही है, निश्चित तौर पर यह चिंता का विषय है. हम वहां की नई सरकार से कहेंगे कि वो भी ऐसी घटना को लेकर अलर्ट रहें और कड़ी करवाई करें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments