HomeBiharचिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध पर जताई चिंता, कहा- पुलिस...

चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध पर जताई चिंता, कहा- पुलिस की कार्यशैली समझ से परे

लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है. प्रतिदिन हत्याएं हो रही है , अपराधियों का मनोबल आसमान पर है

चिराग ने ये भी कहा कि “पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है. आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों के जरिए सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी अब कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बढ़ते अपराधिक मामले चिंताजनक है. उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments