HomeBiharचिराग पासवान का दावा- एनडीए से एक भी पार्टी नहीं टूटेगी, बिहार...

चिराग पासवान का दावा- एनडीए से एक भी पार्टी नहीं टूटेगी, बिहार चुनाव में 225 सीटें जीतेंगे

लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को दावा करते हुए कहा कि बिहार में आगामी चुनाव एनडीए के सभी घटक दल एक साथ मिलकर मजबूती से लड़ेंगे और 225 सीटें जीतकर सरकार भी बनाएंगे। जो लोग भी यह प्रयास कर रहे हैं और जो लोग यह मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं कि एनडीए में किसी प्रकार की टूट हो या एनडीए का कोई घटक टूटकर विपक्षी दलों के गठबंधन की तरफ जाए, तो साफ है कि यह नहीं होने वाला है।”

उन्होंने कहा कि एक बात तय है कि आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव एनडीए के सभी पांचों घटक दल एक साथ पूरी मजबूती के साथ न सिर्फ लड़ेंगे, बल्कि, एनडीए की मजबूत सरकार विधानसभा चुनाव के बाद बनेगी। लोजपा (रामविलास) के प्रमुख ने कहा कि हम 225 से ज्यादा सीटें जीतकर बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं।

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, “मैं लाठीचार्ज का कतई पक्षधर नहीं हूं। छात्रों की बातों को गंभीरता से सुना जाना चाहिए। उनकी हर उचित मांग को पूरा किया जाना चाहिए। उन पर लाठी चलाना कहीं से उचित नहीं है। छात्रों से बातचीत का दरवाजा हमेशा खुला रहना चाहिए, इसका मैं पक्षधर हूं।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments