HomeBiharचिराग पासवान ने LJPR के सभी 29 उम्मीदवारों ने नामों की घोषणा...

चिराग पासवान ने LJPR के सभी 29 उम्मीदवारों ने नामों की घोषणा की, देखें पूरी लिस्ट

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब एनडीए के सभी 243 नामों की घोषणा हो गई है. गुरुवार को चिराग पासवान ने बचे हुए 15 नामों की लिस्ट जारी कर दी है. पहले 14 नामों की घोषणा की गई थी. जिसमें से कई को पहले ही सिंबल भी दिया जा चुका था.

गुरुवार को जिन 15 नामों की घोषणा की गई उसमें पूर्वी चंपारण के सुगौली से राजेश कुमार उर्फ बबलु गुप्ता, सीतमाढ़ी के बेलसंड से अमित कुमार, सारण के मढ़ौरा से सीमा सिंह, गया के शेरघाटी से उदय कुमार सिंह, गया के बोधगया से श्याम देव पासवान, नवादा के रजौली से विमल राजवंशी, नवादा के गोविंदपुर से विनिता मेहता का नाम शामिल है.

इसके साथ ही मुजफ्फरपुर के बोचहां से बेबी कुमारी, पटना के बख्तियारपुर से अरुण कुमार, पटना के फतुहा से रूपा कुमारी, किशनगंज के बहादुरगंज से मौहम्मद कलीमुद्दीन, वैशाली के महुआ से संजय कमिरा सिंह, रेहतास के चेनारी से मुरारी प्रसाद गौतम, पटना के मनेर से जीतेन्द्र यादव और पूर्णिया के कस्बा से नितेश कुमार सिंह को आरएलजेपी की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments