लाइव सिटीज, पटना: एनडीए के घटक दल लगातार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा में जुटा है. बीजेपी, जेडीयू और हम के बाद चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर ने भी 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी.
एलजेपीआर ने पूर्वी चंपारण के गोविन्दगंज से राजू तिवारी, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह, सिवान के दरौली (अनु. जाति) से विष्णु देव पासवान, सारण के गरखा (अनु.जाति) सीमांत मृणाल, बेगूसराय के साहेबपुर कमाल से सुरेन्द्र कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है.
बेगूसराय के बखरी (अनु.जाति) से संजय कुमार, खगड़िया के परबत्ता से बाबुलाल शौर्य, भागलपुर के नाथनगर से मिथुन कुमार, पटना के पालीगंज से सुनील कुमार, रोहतास के डेहरी से राजीव रंजन सिंह, बक्सर के ब्रह्मपुर से हुलास पांडे, कटिहार के बलरामपुर से संगीता देवी, जहानाबाद के मखदुमपुर रानी कुमारी, औरंगाबाद के ओबरा प्रकाश चन्द्र को चिराग की पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है.
दरअसल, एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है. जहां एक ओर बीजेपी-जेडीयू के खाते में 101-101 सीटें गई हैं. वहीं दूसरी ओर एलजेपीआर को काफी महत्व देते हुए 29 सीटें गी गई हैं. जबकि जीतन राम मांझी की पार्टी हम और उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम को 6-6 सीटें दी गई है.