HomeBiharअपनी ही तस्वीर देख मुस्कराए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, साइंस सिटी में दिखा...

अपनी ही तस्वीर देख मुस्कराए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, साइंस सिटी में दिखा खुशनुमा माहौल

लाइव सिटीज, पटना: पटना के राजेन्द्र नगर स्थित 21 एकड़ में फैले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने परिसर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया और वैज्ञानिक गैलरियों, प्रदर्शनियों तथा तकनीकी सुविधाओं का सूक्ष्म अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान जब उन्होंने एक दीवार पर अपनी तस्वीर देखी तो मुस्कुरा उठे, जिसे देख अधिकारी भी मुस्करा पड़े.

मुख्यमंत्री ने प्रथम तल पर मैग्नेटिक बॉल से जुड़ा एक रोचक वैज्ञानिक प्रयोग देखा और स्वयं भी उसमें भाग लेकर बॉल को उछाला. इस दौरान उपस्थित बच्चों ने तालियों से उनका स्वागत किया, जिसे उन्होंने गर्मजोशी से स्वीकार किया. भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने उन्हें साइंस सिटी की तकनीकी और संरचनात्मक जानकारी विस्तार से दी.

कार्यक्रम में डॉ कलाम साइंस सिटी के निर्माण पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई. यह सिटी विज्ञान की पांच खास गैलरियों, 269 विज्ञान प्रदर्श, ऑडिटोरियम, 4D थियेटर तथा छात्रों व शिक्षकों के लिए डॉरमेट्री जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसका उद्देश्य विज्ञान को रोचक व सहज रूप में प्रस्तुत करना है.

सीएम नीतीश ने कहा कि यह साइंस सिटी अत्यंत उत्कृष्ट और विशिष्ट रूप से निर्मित है. इसके निर्माण कार्य की प्रगति पर वे खुद कई बार नजर रख चुके हैं. लंदन की साइंस सिटी का निरीक्षण कर इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रेरणा ली गई और विशेषज्ञों की राय के साथ इसे विकसित किया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments