लाइव सिटीज, पटना: ममता होटल के संस्थापक एवं प्रख्यात समाजसेवी यमुना सिन्हा के निधन से समाज के विभिन्न वर्गों में गहरा शोक व्याप्त है। उनके असामयिक निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए सभी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
आज पटना स्थित उनके आवास पर माननीय मंत्री अशोक चौधरी, सिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सैयद सलमान हुसैन तथा बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह ने पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
इस अवसर पर सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। यमुना सिन्हा जी का सामाजिक योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा और वे अपने कार्यों के माध्यम से लोगों के हृदय में जीवित रहेंगे।
