HomeBiharश्रद्धालुओं की भीड़ से पटना जंक्शन पर हड़कंप, ट्रेनों में सीट के...

श्रद्धालुओं की भीड़ से पटना जंक्शन पर हड़कंप, ट्रेनों में सीट के लिए मची मारामारी

लाइव सिटीज, पटना: महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. जिससे पटना जंक्शन सहित बिहार के कई रेलवे स्टेशनों पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. गुरुवार को पटना जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर भारी भीड़ देखने को मिली.

यात्रियों की संख्या इतनी अधिक थी कि पांच और छह नंबर प्लेटफॉर्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची. खासतौर पर पैसेंजर ट्रेनों में भीड़ इस कदर बढ़ गई कि लोग ट्रेन के दरवाजों और यहां तक कि दो बोगियों के बीच खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हो गए.

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और सीमांचल एक्सप्रेस जैसी यूपी जाने वाली प्रमुख ट्रेनों के जनरल कोच में श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ थी. ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच नोकझोंक और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई. इसके बावजूद प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की पर्याप्त तैनाती नहीं थी, जिससे स्थिति और बेकाबू होती दिखी.

पटना से दिल्ली और यूपी जाने वाली ट्रेनों के एसी और स्लीपर कोच में टिकट नहीं मिल रहे हैं. वेटिंग लिस्ट भी पूरी तरह फुल हो चुकी है, जिससे लोग मजबूरन जनरल कोच में सफर कर रहे हैं. कुछ ट्रेनों में “नो-रूम” की स्थिति होने के कारण यात्री किसी भी तरह ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. भीड़ इतनी ज्यादा है कि हादसे की आशंका बढ़ गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments