लाइव सिटीज, पटना: नीट पेपर लीक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही सीबीआई ने तत्काल एक्शन शुरू कर दिया है. सोमवार की सुबह सीबीआई की एक टीम बिहार आर्थिक आपराधिक ब्यूरो के कार्यालय पहुंची. केंद्र सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है. रविवार को ही सीबीआई ने केस दर्ज किया है और जांच के लिए दो खास टीमों का गठन किया. इनमें से एक टीम आज पटना में है.
सीबीआई अधिकारियों का दल रविवार की शाम पहुंचा. पटना पहुंचने से पहले ही सीबीआई की टीम ने बिहार के ईओयू से संपर्क साधा. ईओयू से पेपर लीक से संबंधित कागजातों और अब तक हुई जांच रिपोर्ट मांगी गयी. सोमवार की सुबह सीबीआई की टीम को सारे कागजात सौंप दिये गये. अब सीबीआई इन कागजातों की तहकीकात के बाद आगे की कार्रवाई शुरू करेगी.
इससे पहले सीबीआई की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में पूरे मामले की जानकारी दी गयी. इसमें कहा गया है कि सीबीआई ने भारत सरकार के उच्च शिक्षा निदेशक की लिखित शिकायत के आधार पर नीट परीक्षा में गडबड़ी से संबंधित एक आपराधिक मामला दर्ज किया है. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि 5 मई 2024 को नीट परीक्षा एनटीए द्वारा 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित करायी गई थी, जिसमें 23 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.