HomeBiharकिशनगंज से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार बक्सर में डंपर से...

किशनगंज से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार बक्सर में डंपर से टकराई, 2 लोगों की मौत, 4 घायल

लाइव सिटीज, बक्सर: बक्सर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां कुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार डंपर से टकरा गई। कार में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि एक परिवार किशनगंज से कुंभ स्नान करने जा रहा था। इस दौरान NH 922 पर स्थित कठार खुर्द गांव के पास उनकी कार सड़क पर खड़े डंपर से जा टकराई। हादसे में कार सवार दो की मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में फुलेश्वरी देवी और शत्रुघ्न राजभर (35 वर्ष) शामिल हैं।

घायल हुए अन्य व्यक्तियों में से मंटू राजभर की 50 वर्षीय पत्नी सरली देवी, गणेश राजभर की 32 वर्षीय पत्नी आशा देवी और उनकी 23 वर्षीय बेटी रेणु कुमारी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, कार का चालक मनारूल (35 वर्ष) भी गंभीर रूप से घायल है। घायलों को तुरंत बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कृष्णा ब्रह्म थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार और डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments