HomeBiharबिहार में अहले सुबह ट्रक में घुसी कार, 5 कारोबारियों की हुई...

बिहार में अहले सुबह ट्रक में घुसी कार, 5 कारोबारियों की हुई मौत

लाइव सिटीज, पटना: पटना सिपारा-पुनपुन रोड पर परसा बाजार थाना इलाके में मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जिसमें 5 कारोबारियों की मौत हो गई है. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार कार परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुइया मोड़ फ्लाई ओवर से नीचे उतर रही थी, तभी कार अनियंत्रित होकर रात 1 बजे ट्रक के अंदर जा घुसी. इस संबंध में ट्रक के ड्राइवर को पता भी नहीं चला और वह कार को घसीटते हुए 25 मीटर तक दूर तक चला गया.

मृतकों की पहचान राजेश कुमार उम्र 50 साल निवासी गोपालपुर, संजय कुमार उम्र 38 साल, कमल किशोर उम्र 38 साल निवासी सिपारा, प्रकाश चौरसिया उम्र 35 साल और सुनील कुमार उम्र 30 साल निवासी मुजफ्फरपुर के रूप में हुई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments