लाइव सिटीज पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2024 आते-आते जदयू में कोई नहीं बचेगा. वहीं लालू प्रसाद के पटना आने के सवाल पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उन पर जमकर निशाना साधा. आनंद मोहन की रिहाई को लेकर भी सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.
लालू प्रसाद के पटना आने के सवाल पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उन पर जमकर निशाना साधा है. सम्राट ने तंज कसते हुए उन्हें डायरेक्टर की उपाधि दे दी. उन्होंने कहा कि अच्छा है ना डायरेक्टर भी आ जाएंगे. यहां पर डमी एक्टर लोग काम कर रहे थे. अब नीतीश कुमार के सुपर पावर आ ही जाएंगे तो क्या कबड़ जाएगा. सम्राट चौधरी ने आनंद मोहन की रिहाई पर कहा कि उनको लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने फंसाया.
नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 तक जदयू के सभी लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. भाजपा खुले हाथों से सबका स्वागत करेगी. भाजपा अध्यक्ष ने लगे हाथ नीतीश कुमार को भी घेरा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीमार चल रहे हैं. उन्हें गजनी फिल्म के अभिनेता की तरह भूलने की आदत हो गई है. जदयू में लव-कुश का कोई स्थान नहीं है. भाजपा लव-कुश समाज को जोड़कर बिहार में जदयू का सुपड़ा साफ कर देगी.
आनंद मोहन की रिहाई पर भी भाजपा अध्यक्ष ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 26 अपराधियों को छोड़ दिया गया है. भाजपा किसी अपराधी की पक्षधर नहीं रही है और ना ही रहेगी. उन्होंने कहा कि पहले बिहार में पार्टी 100 सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ती थी. अब विधानसभा में 200 सीटों पर और लोकसभा में 30 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी.