HomeBiharस्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी, 66 हजार पदों पर होगी नई नियुक्ति

स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी, 66 हजार पदों पर होगी नई नियुक्ति

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में डबल इंजन की सरकार 12 लाख सरकारी नौकरी देने के संकल्प को पूरा करने का काम बहुत तेजी से कर रही है. पुलिस महकमे में 19 हजार 838 पद पर सिपाही की बहाली के घोषणा के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय स्वास्थ्य विभाग में 66108 पदों पर बंपर बहाली और 1500 अस्पताल ग्रामीण इलाकों में खोलने की बड़ी घोषणा की

दरअसल, गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के बजट पर चर्चा के बाद जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य में इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणी के 38733 पदों पर नियमित बहाली की घोषणा की. नियमित पदों के अलावा आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के साथ 27375 ग्रामीण और शहरी आशा की नियुक्ति की भी घोषणा की.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग इस वर्ष सात जिलों अररिया, जहानाबाद, बांका, औरंगाबाद, कैमूर, खगड़िया और नवादा में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इसकी स्वीकृति दी जा चुकी है. इसके बाद मेडिकल कॉलेजों की संख्या 34 हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर वर्ष 2025-26 में 15 सौ से अधिक नए अस्पताल खोले जाएंगे. पटना में सौ बेड का शिशु रोग अस्पताल भी स्थापित किया जाएगा. बेगूसराय और नवादा में कैंसर अस्पताल की स्थापना भी होगी. जिसका प्रस्ताव बजट में स्वीकृत किया जा चुका है. साथ ही बिहार कैंसर एवं शोध सोसाइटी की स्थापना होगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments