लाइव सिटीज, पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार एक बार फिर बड़े फैसलों के जरिए जनता को साधने में जुट गई है. इसी कड़ी में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मोतिहारी में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में बहुत जल्द शिक्षकों की बड़े पैमाने पर बहाली होने जा रही है.
शिक्षा मंत्री ने बताया कि अगस्त के पहले सप्ताह में शिक्षा विभाग बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को विभिन्न विषयों में रिक्त पदों के लिए अधियाचना भेजेगा, जिसके बाद चयन प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी.
शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस बहाली प्रक्रिया को सरकार प्राथमिकता दे रही है और कोशिश होगी कि बिहार चुनाव से पहले अधिक से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति पूरी कर ली जाए. मंत्री सुनील कुमार ने मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम में कई विधायक और शिक्षक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह जानकारी साझा की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में शिक्षा व्यवस्था को और भी अधिक मजबूत किया जाएगा
इस मौके पर मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ हैं और बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. विपक्ष की ओर से जो भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है, वह जनता के बीच असर नहीं डालेगी.”उन्होंने आगे कहा कि “2025 फिर से नीतीश” का नारा केवल एक नारा नहीं, बल्कि राज्य के विकास और सामाजिक न्याय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है. नीतीश कुमार ने हर वर्ग के लिए काम किया है- चाहे वह आशा कार्यकर्ता हों, वृद्ध या विधवा पेंशनधारी, या फिर बिजली उपभोक्ता.