लाइव सिटीज, पटना: बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को बिहार बजट 2025 पेश कर दिया है. चुनावी साल को देखते हुए नीतीश सरकार ने बिहार के लोगों पर सौगातों की बौछार कर दी है और बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं. इस बार बजट का आकार 3 लाख करोड़ के पार कर गया है. वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने इस बार नीतीश सरकार का बजट बढ़ते हुए 3 लाख 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपये का बजट पेश किया.
बजट पेश करने के दौरान सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी के मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास’ और नीतीश कुमार के नेतृत्व और उनके संकल्प की तारीफ की. चुनावी साल को देखते हुए इस बार के बजट में महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. महिलाओं के लिए पिंक बस, पिंक टॉयलेट से लेकर महिला हाट खोलने तक का बजट में प्रावधान किया गया है.
वहीं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट में बड़ी घोषणा करते हुए बिहार के बेगूसराय में कैंसर अस्पताल खोलने की घोषणा की गयी है. इसके अलावा पूर्णिया एयरपोर्ट को अगले तीन महीने के अंदर शुरू करने का ऐलान किया गया है. बिहार विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पूर्णिया हवाईअड्डे का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है. अगले तीन महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ेगा. बिहार की सरकार ने फैसला किया है कि राजगीर में सुल्तानगंज और रक्सौल में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. वहीं वाल्मिकीनगर, मुंगेर, सहरसा, और मुजफ्फरपुर में छोटे हवाई जहाजों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी.
प्रमुख शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास का निर्माण होगा.358 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे.बड़े अनुमंडलों में रेफरल अस्पताल का निर्माण होगा.108 नगर चिकित्सा सुविधा केंद्र खुलेंगे.सभी प्रमंडालों में कैंसर अस्पताल खुलेंगे.बेगूसराय में कैंसर अस्पताल बनेगा.
पिछड़ों को दी जाने वाली छात्रवृत्त्ति दोगुनी की जाएगी.एससी एसटी की छात्रवृत्त्ति दोगुनी होगी.प्रत्येक प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम बनेंगे.साइबर अपराध रोकने के लिए डेटा सेंटर बनाये जाएंगे.प्रमुख शहरों में पिंक बस चलेंगे, इसमें चालक और कंडक्टर महिला होंगी.नहर के किनारे सोलर प्लांट लगेंगे, इसके लिए 25 करोड़ का फंड बनेगा.होम स्टे योजना को बढ़ावा दिया जायेगा, महिला गाइड बहाल होंगे.पूर्णिया हवाई अड्डे से अगले तीन महीने में उड़ान शुरू हो जायेगा.