लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने सबसे पहले अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. इस तरह BSP बिहार में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने वाली पहली पार्टी बन गई है. पार्टी ने तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. भभुआ सीट से लल्लू पटेल, मोहनियां (सु) से ओम प्रकाश दीवाना और रामगढ़ से पिन्टू यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.
पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, भभुआ से लल्लू पटेल, मोहनियां (सु) से ओम प्रकाश दीवाना और रामगढ़ से सतीश यादव ऊर्फ पिन्टू यादव उम्मीदवार होंगे. घोषित उम्मीदवारों की खासियत यह है कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत सामाजिक और राजनीतिक पकड़ रखते हैं. लल्लू पटेल भभुआ जिले के जाने-माने जिला परिषद सदस्य हैं और जमीनी स्तर पर सक्रिय माने जाते हैं.
तो वहीं, ओम प्रकाश दीवाना भोजपुरी जगत के प्रसिद्ध गायक हैं और संगीत की दुनिया में उनकी अलग पहचान है. सतीश यादव ऊर्फ पिन्टू यादव पूर्व आरजेडी विधायक अंबिका यादव के बेटे हैं और पारिवारिक राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते हैं.