HomeBiharदेश के लिए शहीद हो गए छपरा के रहने वाले BSF के...

देश के लिए शहीद हो गए छपरा के रहने वाले BSF के जवान मोहम्मद इम्तियाज, घर पर मातम

लाइव सिटीज, सेन्ट्रल डेस्क: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. सात अन्य जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह घटना आर एस पुरा सेक्टर में हुई. शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज बिहार के छपरा रहने वाले थे.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज ने वीरतापूर्वक आगे बढ़कर नेतृत्व करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया. सात अन्य जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

उधर बीएसएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के घर जैसे ही यह खबर आई तो गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में मातम पसर गया. आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. घर वालों को लोगों ने ढांढस बंधाया. रविवार की शाम तक पार्थिव शरीर गांव आ सकता है. एक तरफ परिवार शोक में है तो दूसरी ओर गर्व भी कर रहा है कि बेटा देश के लिए शहीद हुआ है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments