HomeBiharबिहार में जल्द होगी BPSC TRE-4 की बहाली, 1.60 लाख से अधिक...

बिहार में जल्द होगी BPSC TRE-4 की बहाली, 1.60 लाख से अधिक शिक्षकों के पद भरे जाएंगे

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ा बदलाव होने वाला है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि राज्य के सभी शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का काम 10 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। साथ ही, बीपीएससी टीआरई-4 परीक्षा भी अगस्त की शुरुआत से पहले करा ली जाएगी। इस परीक्षा के जरिए 1.60 लाख से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा, सरकार शिक्षकों की ट्रेनिंग, नियुक्ति और दूसरी समस्याओं पर भी ध्यान दे रही है।

शिक्षा मंत्री ने बीपीएससी टीआरई-4 परीक्षा को लेकर कहा कि यह परीक्षा अगस्त की शुरुआत से पहले हर हाल में करा ली जाए। इस परीक्षा के जरिए शिक्षकों के 1.60 लाख से ज़्यादा पद भरे जाएंगे। इससे राज्य में शिक्षकों की कमी दूर होगी।

शिक्षा मंत्री सुनील कुमारने यह भी कहा कि विशेष शिक्षक और सक्षमता परीक्षा जैसी दूसरी परीक्षाएं भी समय पर कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि अनुकंपा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियम बन चुके हैं। इसके तहत 6,421 खाली पदों पर जल्द ही भर्ती शुरू की जाएगी। दिव्यांग छात्रों के लिए 7,279 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति भी बीपीएससी के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए स्कूलों की पहचान कर ली गई है और आयोग को जानकारी भेज दी गई है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments