लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 71वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के जरिए एग्जाम सेंटर की डिटेल जारी कर दी है. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर एग्जाम सेंटर की जानकारी कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 13 सितंबर को किया जाएगा. आइए जानते हैं कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने क्या जरूरी नियम जारी किए जाएंगे.
प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा देंगे और मेन्स में पास होने वाले कैंडिडेट इंटरव्यू की प्रक्रिया में शामिल होंगे. आयोग ने एग्जाम सेंटर कोड और नाम के बारे में विस्तृत जानकारी आज से उम्मीदवारों के डैशबोर्ड पर उपलब्ध करा दी है. डाउनलोड किए गए ई-प्रवेश पत्र पर उम्मीदवार को आवंटित परीक्षा केंद्र का पूरा नाम और पता प्रदर्शित होगा.
बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्र में प्रवेश सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा और किसी भी परिस्थिति में किसी भी उम्मीदवार को सुबह 11:00 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी
इन नियमों का करना होगा पालन
बीपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध एक पूर्णतः भरा हुआ घोषणा पत्र किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित एक हालिया रंगीन तस्वीर निर्धारित स्थान पर चिपकाई जानी चाहिए. उम्मीदवार को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में हस्ताक्षर भी करने होंगे.
- किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो एक ई-प्रवेश पत्र पर चस्पा होनी चाहिए.
- ऑनलाइन आवेदन में दर्ज एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस लेकर केंद्र पर जाना होगा.
- केंद्र अधीक्षक द्वारा इन दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
- मोबाइल आदि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.