लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा के सफल 5401 उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए आमंत्रित किया है. इंटरव्यू की प्रक्रिया 21 जनवरी 2026 से शुरू हो रही है और इस संबंध में आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने नोटिफिकेशन जारी किया है और कहा है कि साक्षात्कार से संबंधित विस्तृत सूचना आयोग के वेबसाइट पर आने वाले दिनों में जारी की जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थी वेबसाइट का नियमित विजिट करते रहें. वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी को ही सही माने और अफवाहों से दूर रहें.
बता दें कि मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 के बीच पटना के 32 परीक्षा केंद्रों पर की गई थी. इसमें शामिल हुए 20034 अभ्यर्थियों में से 5401 उम्मीदवार सफल घोषित किए. इन्हीं सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया है. इंटरव्यू 120 अंकों का होगा और प्रतिदिन 10 से 20 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा.
