लाइव सिटीज, गया: गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र में स्थित रमना मोहल्ले के एक घर में विस्फोट हो गया. विस्फोट में दो बच्चे घायल हो गए हैं. गंभीर हालत में दोनों घायल बच्चों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.
पुलिस के अनुसार घर में बम बनाए गए थे. विस्फोट होने की वजह से छत पर खेल रहे दो बच्चे घायल हो गए हैं. इनमें एक के पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि दूसरे बच्चे को हाथ और चेहरे पर गहरा ज़ख्म हुआ है.
विस्फोट की आवाज काफी तेज थी और काफी दूर तक सुनी गई. स्थानीय लोगों की मानें तो जिस तरह विस्फोट के दौरान आवाज हुई उससे लोगों ने समझा कि कोई बड़ी घटना हो गई है. छत पर विस्फोट को लेकर लोग डरे हुए हैं. घायल दोनों बच्चों को शेरघाटी सदर अस्पताल से प्रारंभिक चिकित्सा के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार शेरघाटी शहर के रमना मोहल्ले में स्थित मंसूर आलम के मकान की छत पर बम धमाका हुआ है. इस धमाके में मंसूर आलम के 12 साल का बेटा नुरैन और दूसरा बच्चा आयान घायल हुआ है. ये दोनों बच्चे छत पर खेल रहे थे. घटना शाम साढ़े चार बजे के करीब की है. सूचना मिलने के बाद शेरघाटी थाना पुलिस और एएसपी शैलेंद्र सिंह ने पहुंच कर मामले की जांच की.