HomeBiharजदयू विधायक की बहू का शव बरामद, घर के कमरे में संदिग्ध...

जदयू विधायक की बहू का शव बरामद, घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थति में मौत

लाइव सिटीज, जमुई: जमुई के झाझा के जदयू विधायक दामोदर रावत की बहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। उनकी बहू की लाश घर के कमरे से बरामद किया गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।  

जमुई जिले के गिद्धौर में संदिग्ध हालत में एक महिला के शव को घर के कमरे में गिद्धौर थाने की पुलिस ने बरामद किया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। मृतका की पहचान गिद्धौर निवासी नवीन रावत की 42 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार मृतका के पति नवीन कुमार घूमने के लिए वैष्णो देवी गए हुए है। लेकिन गुरुवार को उसकी पत्नी सुमित्रा देवी का शव संदिग्ध हालत में उसके घर से बरामद किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments