लाइव सिटीज, औरंगाबाद: जिले से एक भयानक हादसे की खबर सामने आई है. इस जिले के बड़ेम में सोन नदी पार करने के दौरान एक नाव पलट गई. इस नाव पर करीब 17 लोग सवार थे. इस हादसे में 7 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है. घटना के तुरंत बाद ही बचाव अभियान शुरू किया गया. बचाए गए 10 लोगों में से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है.
