लाइव सिटीज, छपरा: सारण जिले के सोनपुर के पास हाई टेंशन तार की चपेट में आने के बाद गंगा नदी में एक नाव पलट गई है. देर शाम हुए इस हादसे में चार लोगों के लापता होने की खबर है. एसपी कुमार आशीष ने घटना की पुष्टि की है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी भी चार लोगों का पता नहीं चल सका है. नाव पर सवार जो लोग इस घटना में बच गए उन्होंने बताया कि नाव पर 15-16 लोग सवार थे.
बताया जाता है कि करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग 19 तारीख को जैतिया से बाढ़ प्रभावित गंगाजल पंचायत बबुरानी में दैनिक कार्य के बाद घर लौट रहे थे. नाव पर पहलेजा शाहपुर दियारा का एक व्यक्ति भी सवार था. नाव को जब किनारे पर ले जाया जा रहा था, तभी पानी से थोड़ा ऊपर लटक रहे हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से भूषण प्रसाद और कमलेश्वर राय बुरी तरह झुलस गए. इस दौरान अफरा- तफरी मच गई और नाव नदी में पलट गई.
घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई. किसी तरह भूषण प्रसाद और कमलेश्वर राय को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. कुछ लोग तैर कर बाहर निकल गए और कुछ लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन चार लोग लापता हो गए. लापता लोगों में वीरेंद्र राय के पुत्र मृत्युंजय कुमार और देवशरण राय का पुत्र नागेंद्र राय समेत चार लोग बताए जा रहा है.