HomeBiharछठ के दौरान छपरा में नाव हादसा, 10 लड़के नदी में बहे,...

छठ के दौरान छपरा में नाव हादसा, 10 लड़के नदी में बहे, दो की डूबने से मौत, एक लापता

लाइव सिटीज, छपरा: छपरा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यह घटना छपरा जिले के तरैया प्रखंड के पंचभिंडा गांव में हुई, जहां पर छठ पूजा के दौरान एक छोटे से नाव पर 8 से 10 लड़के सवार थे. अचानक नाव पर दोनों तरफ से पानी भरने लगा और नाव तालाब में पलट गई, जिसमें 10 लड़के डूब गए.

वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा लगभग 8 लड़कों का रेस्क्यू कर लिया गया है जबकि दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई है. यह घटना तरैया प्रखंड के पंचमुंडा गांव में उस समय हुई जब तालाब में एक छोटी सी नाव पर 8 से 10 युवक सवार हो गए और नाव बीच पोखर में जाकर डगमगा गई और पानी में बैठ गई.

नाव पर सवार सभी दसों लड़के गहरे पानी में डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने 7 लड़कों का रेस्क्यू कर लिया है. वहीं दो युवकों की डूबने से मौत की सूचना है. वहीं एक लड़का अभी भी लापता है. वहीं इस घटना में जिन दो लड़कों की मौत हुई है, उनकी पहचान बिट्टू कुमार सिंह और सूरज कुमार के रूप में की गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments