लाइव सिटीज, समस्तीपुर: समस्तीपुर में बड़ा हादसा हो गया है. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा परिसर में एसिड टैंक फट गया. इस दौरान वहां सफाई कर रहे कई मजदूर घायल हो गए. देखते-ही-देखते वहां चीख पुकार मच गई. हादसे में झुलसे मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दरअसल, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा परिसर में सोमवार की सुबह एसिड टैंक फटने से वहां काम कर रहे करीब चार मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए. जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय परिसर के प्लांट पैथोलॉजी व लाइब्रेरी के बीच जमा कचरे को कुछ मजदूर साफ कर रहे थे. इसी दौरान वहां जोरदार आवाज हुआ.
आवाज सुनकर आसपास के लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. एसिड टैंक में विस्फोट के कारण वहां काम कर रहे कई मजदूर झुलस गए. वैसे अभी इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वैसे मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेने के बाद भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कई गंभीर आरोप लगाए.
