लाइव सिटीज, पटना: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 मार्च को हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां गिनाने के लिए बीजेपी पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकालेगी. आज तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. 10 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई इस सैन्य कार्रवाई को देश के सामने रखा जाएगा
भारतीय सेना के शौर्य की गाथा जन जन तक पहुंचाई जाएगी. भारत-पाक के बीच युद्ध विराम में अमेरिका के कथित मध्यस्थता पर विपक्ष सरकार को जिस तरह घेर रहा है उनको भी जवाब दिया जाएगा. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान को दिए गए मुंहतोड़ जवाब के मुद्दे को जोर-शोर से यहां भुनाने की कोशिश की जाएगी.
बताया जा रहा है कि सेना के साहस पराक्रम को लोगों को बताने के लिए बिहार में 14 मई से तिरंगा यात्रा की शुरुआत होगी. कल (बुधवार) तिरंगा यात्रा की शुरुआत पटना से होगी. इसके बाद 15 मई को कमिश्नरी मुख्यालयों और 16 मई को सभी जिला मुख्यालयों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. जहां-जहां यात्रा निकाली जाएगी वहां पर बीजेपी के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.