HomeBiharBJP का 'मिशन बिहार', पीएम मोदी करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज; अमित...

BJP का ‘मिशन बिहार’, पीएम मोदी करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज; अमित शाह भी भरेंगे हुंकार

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का प्रचार अब ज़ोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 24 अक्टूबर को राज्य में अपने चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत कर रहे हैं।

आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी अपने अभियान की शुरुआत के लिए समस्तीपुर ज़िले में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव ‘कर्पूरी ग्राम’ को चुना है। कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करने का यह कदम प्रतीकात्मक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है। इसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से सामाजिक न्याय के एजेंडे पर ज़ोर देने और विपक्षी महागठबंधन के पारंपरिक वोट बैंक में सेंध लगाने की एक सोची-समझी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है

कर्पूरी ग्राम के बाद, पीएम मोदी आज ही समस्तीपुर और बेगूसराय में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन रैलियों का उद्देश्य मिथिलांचल और बेगूसराय के औद्योगिक क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पक्ष में माहौल मज़बूत करना है।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज ही सिवान और बक्सर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। एक ही दिन में पार्टी के दो शीर्ष नेताओं की ओर से चार प्रमुख क्षेत्रों में रैलियां आयोजित करना यह दर्शाता है कि बीजेपी इस चुनाव को कितनी गंभीरता से ले रही है और किसी भी क्षेत्र को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहती।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments